Sushant Singh Rajput. Shoaib Akhtar said he had met Sushant when he was in India in 2016 and he regrets not talking to the 34-year-old actor, who starred in former India captain MS Dhoni’s biopic ‘MS Dhoni: The Untold Story’.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कुछ हफ्ते के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि जब वह 2016 में मुंबई में उनसे मिले तो उन्होंने सुशांत में आत्मविश्वास की कमी देखी थी और तब उनको पछतावा है कि वह उनसे बात नहीं कर पाए। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह बात कही। 34 वर्षीय अभिनेता का 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित उनके घर में निधन हो गया।
#ShoaibAkhtar #SushantSinghRajput #MSDhoniBiopic